बाराबंकी : जांच करने गई राजस्व टीम पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जैदपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। सुरक्षित की गई भूमि पर लगे पोल व तार तोड़ने की जांच करने पहुंची राजस्व टीम पर फावड़े से हमला कर दिया गया, हालांकि टीम के सभी सदस्य बाल बाल बच गए। क्षेत्रीय लेखपाल ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जैदपुर थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम नवाबपुर कोडरी में खलिहान के रूप में दर्ज सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत पर लेखपाल कुलदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम गाटा संख्या 224 की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। 

इस भूमि का पूर्व में पैमाइश कर चिन्हांकन किया जा चुका था और ग्राम प्रधान द्वारा सीमेंट के पोल व तार लगाकर भूमि सुरक्षित की गई थी, जिसे आरोपियों द्वारा तोड़ दिया गया। जांच के दौरान ज्ञान पुत्र अनुज व उसके परिवार ने टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। 

आरोप है कि ज्ञान पुत्र अनुज ने फावड़ा उठाकर जान से मारने की नीयत से वार किया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर टाल दिया। जिससे घटना गंभीर होने से रह गई। लेखपाल कुलदीप कुमार वर्मा ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सरकारी भूमि पर कब्जा, सरकारी कार्य में बाधा और जान से मारने के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

संबंधित समाचार