अधिवक्ता-लेखपाल की तीखी नोंक-झोंक... तनाव के चलते पीएसी तैनात, SDM के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वकील 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार l तहसील में एसडीएम के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन ने शुक्रवार को विकराल रूप ले लिया। एसडीएम के पक्ष में आए लेखपालों और वकीलों में बहस के बाद धक्कामुक्की शुरू हो गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को कंट्रोल किया। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है जिसे देखते हुए पीएसी को तैनात कर दिया गया है। 

पिछले कई दिनों से वकील एसडीएम पर अपशब्द बोलने और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे  मुसाफिरखाना तहसील का है जहां पिछले कई दिनों से वकील एसडीएम अभिनव कनॉजिया पर वकीलों से अभद्रता और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहे हैं। 3 दिन पहले भी एसडीएम के खिलाफ वकीलों ने जबरदस्त नारेबाजी की थी। आज सुबह लेखपाल संघ एसडीएम के समर्थन में खड़ा हो गया इसके बाद लेखपाल और अधिवक्ता संघ आमने-सामने हो गए और जमकर नारेबाजी होने लगी।

इस दौरान वकीलों और लेखपालों में धक्का मुखी भी हुई। मामले की जानकारी मिलते ही तहसील से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षो के बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद है और नारेबाजी कर रहे हैं।तनाव को देखते हुए तहसील परिसर में स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है। 

वकीलों का कहना है की एसडीएम अभिनव कनॉजिया द्वारा उनके साथ अभद्रता की जाती है और उन्हें अपमानित किया जाता है।बार के अध्यक्ष के साथ भी एसडीएम द्वारा यही बर्ताव किया गया जब तक एसडीएम।कनौजिया को यहां से हटाया नहीं जाता तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़े : 
नववर्ष पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल गुलजार...लोगों ने महापुरुषों को किया नमन, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे लोग

संबंधित समाचार