बलिया न्यूज : ग्राम प्रधान समेत 31 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया जिले के उभांव थानाक्षेत्र में ग्राम सभा के खाते में दर्ज भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 31 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, उभांव थाने में रविवार को हल्दी रामपुर क्षेत्र के लेखपाल प्रदीप कुमार की तहरीर पर ग्राम प्रधान अनंत देव सिंह यादव और तीस अन्य के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं-- दो और तीन में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि शिकायत की गई है कि हल्दी रामपुर गांव में एक आराजी राजस्व अभिलेख खतौनी में नवीन परती के नाम से दर्ज है। इस भूमि पर पहले आवास स्थल का आवंटन किया गया था। जिलाधिकारी न्यायालय ने आवास आवंटन स्वीकृति गत 11 जुलाई 2023 को निरस्त कर दिया है। वर्तमान समय में भूमि ग्राम सभा के खाते में दर्ज है। 

इस भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए बांस बल्ली से घेराबंदी कर अतिक्रमण किया गया है। चार जनवरी को तहसीलदार और पुलिस पहुंची एवं अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया तो अतिक्रमण करने वालों ने कहा कि ग्राम प्रधान अनंत देव सिंह यादव ने उन्हें झोपड़ी डालकर बसाया गया है। अतिक्रमण करने वाले अवैध कब्जा नहीं हटा रहे हैं। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने सोमवार को बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।  

संबंधित समाचार