Bareilly: पांच लोगों से 2 करोड़ से अधिक की ठगी... कन्हैया गुलाटी, पत्नी बेटे समेत पांच पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कैनविज कंपनी ने रियल स्टेट के नाम पर पांच लोगों से दो करोड़ से अधिक रुपये की ठगी कर ली गई। शुरुआत में कंपनी ने पैसा लगाने के बाद कुछ माह तक पैसा दिया। लेकिन बाद में सभी का पैसा लेकर फरार हो गई। अयोध्या के लोगों के साथ ठगी का मामला हुआ। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

आयोध्या के बरईपारा निवासी जयप्रकाश पाल ने बताया कि कैनविज ग्रुप ऑफ कंपनीज नाम से जुड़े प्रमोटर प्रचारक एवं परिचारकों द्वारा हमे कंपनी के योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसके बाद उनके द्वारा कंपनी के बैंक खाते उपलब्ध कराए गए। जिसमें बताया कि गया रियल स्टेट में निवेश करते है। एक लाख रुपये पर पांच हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 20 माह तक भुगतान किया जाएगा। 22 माह बाद पोस्ट डेटेड चेक या सीधे बैंक खाते में जमा राशि वापस कर दी जाएगी। 

शुरुआत में कुछ लोगों को लाभा के नाम पर आंशिक भुगतान भी किया गया। लेकिन दो तीन माह बाद पैसा देना बंद कर दिया। अयोध्या के जयप्रकाश से 1 करोड़ 33 लाख, अबूबकर खान से 42 लाख, विजय कुमार गुप्ता से 3 लाख 40 हजार, प्रकाश चंद्र ज्ञीवास्तव से 7 लाख, मुकेश कुमर से 48 लाख रुपये का निवेश कराया। उसके बाद आरोपी कंपनी बेचकर फरार हो गए। उनके मोबाइल नंबर भी बंद आने लगे। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी रााधिक गुलाटी, बेटा गोपाल गुलाटी, साला आशीष महाजन और किमी महाजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

संबंधित समाचार