बेंगलुरु में कॉन्सर्ट करेगें धुरंधर फेम रैपर Fa9la, India tour की दी जानकारी
दिल्ली। फ्लिपराची के नाम से मशहूर रैपर हुसाम असीम, जो ‘धुरंधर’ के सुपरहिट गाने ‘खोश फसला...’ को लेकर सुर्खियों में हैं, अपने भारत दौरे के तहत 14 मार्च को बेंगलुरु में संगीत प्रस्तुति देंगे। फ्लिपराची ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी पोस्ट में यह जानकारी दी। फ्लिपराची ने कहा कि वह 14 मार्च को बेंगलुरु में यूएन40 संगीत समारोह में प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि वह अपने भारत दौरे के दौरान दी जाने वाली अन्य प्रस्तुतियों से जुड़ी तारीखों की घोषणा जल्द करेंगे। फ्लिपराची ने अपने प्रशंसकों से उन शहरों का नाम बताने को कहा, जहां वह उन्हें प्रस्तुति देते देखना चाहते हैं।
उन्होंने लिखा, “भारत में पहले शो की तारीख घोषित! हम 14 मार्च को बेंगलुरु में यूएन40 संगीत समारोह में प्रस्तुति देने के लिए बेहद उत्साहित हैं! जल्द ही अन्य प्रस्तुतियों की तारीखों की घोषणा की जाएगी। हमें किस शहर में प्रस्तुति देनी चाहिए? कमेंट में अपना पसंदीदा शहर बताएं!”
फ्लिपराची का ‘खोश फसला...’ गाना मई 2024 में रिलीज हुआ था। हालांकि, इसे दिसंबर 2025 में आदित्य धर निर्देशित ‘धुरंधर’ के प्रदर्शन के बाद लोकप्रियता मिली। फिल्म में यह गाना रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया था।
