रियल और रील ....किस पर करेगें यकीन, आमिर खान प्रोडक्शंस ने शेयर किया मज़ेदार वीडियो, नजर आये सुनील ग्रोवर
मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें आमिर खान और वीर दास के साथ अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस , हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस के साथ एक और मज़ेदार कहानी बड़े पर्दे पर ला रहा है। यह आने वाली स्पाई-कॉमेडी फिल्म अभिनेता-कॉमेडियन वीर दास को लीड रोल में पेश करती है और खास बात यह है कि यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।
https://twitter.com/AKPPL_Official/status/2010609442614853632?s=20
फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी यह जानने को बेताब हैं कि यह नया एंटरटेनर क्या धमाल मचाने वाला है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने जबरदस्त चर्चा बना दी है, जिससे इस बैनर की एक और हिट को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं। रिलीज़ के करीब आते ही आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें आमिर खान और वीर दास नज़र आए। इस वीडियो में सरप्राइज़ एंट्री किसी और की नहीं बल्कि अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की है।
सुनील ग्रोवर अपनी मज़ेदार मिमिक्री से सबको हँसने पर मजबूर कर देते हैं, जहां वह आमिर खान की नकल करते हुए न सिर्फ उनके हाव-भाव बल्कि उनके आउटफिट तक को बिल्कुल सही तरीके से कॉपी करते हैं। उनकी परफेक्ट नकल की वजह से वीर दास और आमिर खान के साथ उनकी बातचीत ठहाकों से भर जाती है। यह वीडियो बेहद मज़ेदार है और फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा देता है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें :
Mardaani 3: शानदार करियर के 30 साल मनाएंगी रानी मुखर्जी, ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ की रिलीज़ के पहले लिखा इमोशनल नोट, पढ़ें
