Mardaani 3: शानदार करियर के 30 साल मनाएंगी रानी मुखर्जी, ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ की रिलीज़ के पहले लिखा इमोशनल नोट, पढ़ें
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 3' के साथ अपने शानदार करियर का 30 साल पूरा करेंगी। रानी मुखर्जी भारतीय सिनेमा की एक पथप्रदर्शक आइकॉन हैं, जिन्होंने अपने 30 वर्षों के करियर में लगातार मजबूत, आत्मनिर्भर महिलाओं के किरदार निभाए हैं और अपनी फिल्मों के ज़रिए रूढ़ियों को चुनौती दी है। आधुनिक भारतीय महिला की पहचान मानी जाने वाली रानी ने सिनेमा को गरिमा, समानता और सम्मान की एक सशक्त आवाज़ के रूप में इस्तेमाल किया है।
ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ मर्दानी 3 की रिलीज़ के साथ इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने जा रहीं रानी मुखर्जी ने एक भावुक नोट लिखा है। चार पेज के इस नोट में रानी मुखर्जी ने अपने 30 साल लंबे करियर की एक झलक शेयर की। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में सोच-समझकर नहीं आई थीं। बॉलीवुड में आना उनका कोई मास्टर प्लान नहीं था। उन्होंने कहा कि फिल्म मर्दानी 3 उनके लिए एक याद दिलाने वाला संकेत है कि मेहनत, ईमानदारी और अच्छे काम का कोई विकल्प नहीं होता. उनके लिए यह पड़ाव पीछे मुड़कर देखने से ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा है।
मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और फ़िल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। जहां मर्दानी (पहली फ़िल्म) ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को दिखाया था, वहीं मर्दानी 2 में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट के खौफनाक दिमाग को उजागर किया गया था। मर्दानी 3 समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरने जा रही है, और फ्रैंचाइज़ की दमदार, मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी। यश राज फ़िल्म्स बैनर तले बनी 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को रिलीज़ होगी।
