करूर भगदड़ मामला: CBI पूछताछ के लिए पेश हुए थलापति विजय, जानें क्या हैं आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख एवं अभिनेता विजय करूर भगदड़ मामले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पूछताछ के लिए सोमवार को पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तमिल सुपरस्टार सुबह 11:29 बजे एक काली रेंज रोवर में भारी सुरक्षा घेरे में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। 

आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, उन्हें एजेंसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई की टीम के पास ले जाया गया जो 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ मामले की जांच कर रही है, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

अभिनेता-राजनेता के समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की आशंका के मद्देनजर सीबीआई कार्यालय भवन के आसपास दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कई इकाइयों को तैनात किया गया था। कुछ प्रशंसक सीबीआई कार्यालय के बाहर जमा मीडियाकर्मियों के बीच से निकलकर अभिनेता की एक झलक पाने में कामयाब रहे। 

नोएडा में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले एक प्रशंसक अय्यनार ने ‘न्यूज़ एजेंसी’ को बताया, ‘‘हम सभी दिल्ली में रहते हैं। हम लगभग 40 प्रशंसक हैं जो अभिनेता की एक झलक पाने के लिए यहां आए हैं। हम सभी विजय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।’’ 

पार्टी सूत्रों के अनुसार विजय अपने सहयोगियों के साथ सुबह सात बजे चार्टर्ड विमान से चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सीबीआई ने इस मामले में पार्टी के कई पदाधिकारियों से भी पूछताछ की है। अधिकारियों के अनुसार, सीबीआई ने तमिलनाडु के पूर्व एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) एस डेविडसन देवसिरवथम को भी तलब किया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से यह मामला अपने हाथ में ले लिया था और वह सबूत जुटा रही है। 

ये भी पढ़ें : 
बॉलीवुड का चर्चित खतरनाक विलेन: खलनायकी की नयी पहचान बने Amrish Puri, कुछ ऐसी थी मोगैम्बो कीउतार-चढ़ाव भरी लाइफ

संबंधित समाचार