कानपुर : सोहन लाल कंपाउंड में बहुमंजिली इमारत में आग, फायरब्रिगेड ने पाया काबू
कानपुर, अमृत विचार। बासमंडी स्थित सोहन लाल कंपाउंड स्थित एक बहुमंजिली इमारत की दूसरी मंजिल पर एक लेदर सैडरी गोदाम में भीषण आग लगी जिससे अफरातफरी मच गयी। घटना की गंभीरता को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सोमवार को प्रात: 11 बजे सोहल लाल हाता में आग लगने की जानकारी फायरब्रिगेड को क्षेत्र के बिलाल द्वारा दी गई। सोहन लाल का हाता काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इसलिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और लाटूश रोड, कर्नलंगज, फजलगंज, मीरपुर, जाजमऊ समेत कई फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो देखा कि आसिफ अनवर पुत्र अनवारुल हक के लेदर सैडलरी गोदाम में शोले भड़क रहे थे।
अनुमान है कि ये आग शार्ट सर्किट से लगी है। आसपास आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्र होने के कारण फायर जवानों ने पहले आग को आगे बढ़ने से रोका। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन गोदाम को भारी नुकसान पहुंचा है।
