ISPL: एमेच्योर से प्रोफेशनल क्रिकेट का नया पुल! अभिषेक दलहोर और इरफान उमैर की सफलता से साबित हुआ... सपने अब सच हो रहे हैं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सूरतः इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के आयुक्त सूरज समत का कहना है कि अभिषेक कुमार दलहोर और इरफान उमैर जैसे खिलाड़ियों की सफलता से पता चलता है कि यह लीग एमेच्योर क्रिकेट और पेशेवर क्रिकेट के बीच सेतु का काम कर रही है। दलहोर को आईएसपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पिछले साल आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स नेट गेंदबाज बनने का मौका मिला जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान उमैर ने 2025 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया।

समत ने से कहा, ‘‘आज हर खेल में एक एमेच्योर पक्ष और एक पेशेवर पक्ष होता है। क्रिकेट हमारे देश में लगभग एक धर्म की तरह है, लेकिन उसमें अभी तक कोई एमेच्योर पक्ष नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एमेच्योर पक्ष को एक संगठित मंच प्रदान किया है ताकि क्रिकेट में अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाने वाले लड़कों को अवसर मिले और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।’’

समत ने कहा कि यह लीग खिलाड़ियों को न सिर्फ आजीविका का साधन मुहैया कराती है बल्कि राज्य की टीमों और आईपीएल तक पहुंचने के रास्ते भी खोलती है। उन्होंने कहा, ‘‘वे अब अच्छा पैसा कमा सकते हैं और साथ ही अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन करके अधिक पेशेवर टीमों में जा सकते हैं। अगर आप इरफान उमैर या अभिषेक दलहोर को देखें तो पता चलता है कि खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलने लग गया है।’’

इस लीग के पास मजबूत नेतृत्व समूह है, जिसमें बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार और समत मुख्य समिति के सदस्य हैं। समत ने कहा, ‘‘आईएसपीएल इस देश के लोगों के लिए एक ऐसा मंच है जहां हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस मंच को तैयार करने का हमारा उद्देश्य भी यही था।’’ आईएसपीएल की शुरुआत छह टीमों से हुआ था लेकिन इसके तीसरे सत्र से आठ टीम भाग ले रही हैं।

संबंधित समाचार