कानपुर : सांसद रमेश अवस्थी बोले- एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था का दूसरा इंजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास और विस्तार के उद्देश्य से बुधवार को कानपुर में पहली बार एनएसई द्वारा एसएमई आईपीओ जागरूकता कार्यक्रम ‘कारोबार की उड़ान’ आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में रिमझिम इस्पात, लोहिया समूह के साथ ही उद्योग जगत की बड़ी कंपनियां शामिल होंगी, जो छोटे-बड़े उद्योगों को लगाने की जानकारी देंगे। यह जानकारी सोमवार को होटल लैंडमार्क में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद रमेश अवस्थी ने दी।

उन्होंने बताया कि एनएसई के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान भी इस कार्यक्रम में आएंगे। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था का दूसरा मजबूत इंजन बनकर उभरा है। वित्तीय वर्ष 2025–2026 के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार एमएसएमई क्षेत्र भारत की कुल जीडीपी में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान दे रहा है, जो देश की आर्थिक प्रगति का स्पष्ट संकेत है।

उन्होंने कहा कि कृषि के बाद एमएसएमई देश का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है, जो वर्तमान में लगभग 28 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रहा है। केंद्र सरकार एमएसएमई इकाइयों को शेयर बाजार के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आईपीओ के जरिए उद्योगों को जनता से सीधे निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जो बैंक ऋण के विपरीत एक ऐसी इक्विटी पूंजी होती है जिस पर ब्याज चुकाने का बोझ नहीं होता। इससे उद्योगों की वित्तीय सेहत मजबूत होती है और वे विस्तार की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ते हैं।

उन्होंने कहा कि कानपुर एमएसएमई का एक बड़ा और ऐतिहासिक हब रहा है। यहां टेक्सटाइल, लेदर, इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, हैंडलूम और विविध लघु उद्योगों की सशक्त परंपरा है। इसी कारण लंबे समय से यह विचार था कि कानपुर क्षेत्र के उद्योगों के लिए एक ऐसा विशेष सेमिनार आयोजित किया जाए, जहां उन्हें पूंजी बाजार, निवेश और विकास के नए अवसरों की सीधी जानकारी मिल सके।

उन्होंने बताया कि सेमिनार में कानपुर के सभी एमएसएमई उद्योगों के मालिकों, एमएसएमई से जुड़े संगठनों और उद्यमियों से सहभागिता का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि अचिन्त्य सिक्योरिटीज लिमिटेड पूरे कार्यक्रम को ऑपरेट करेगा। इस दौरान कंपनी के एमडी अर्पित अग्रवाल, चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल, बीडी हेड सुनील मिश्रा आदि रहे।

संबंधित समाचार