सोनभद्र : मां-बेटा करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने हेरोइन तस्करी में लिप्त मां व उसके बेटे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20.70 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर उरमौरा बाजार में छापेमारी कर उरमौरा निवासी ओमप्रकाश यादव की पत्नी पानपत्ती देवी व उसके पुत्र राधेश्याम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने इनके कब्जे से 20.70 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये है। गिरफ्तार महिला पानपत्ती देवी पर पूर्व में तीन आपराधिक मुकदमे और बेटा राधेश्याम यादव पर 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। राबर्ट्सगंज कोतवाली में उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

संबंधित समाचार