आवारा कुत्तों पर मीका सिंह का दिल छू लेने वाला ऐलान, बेसहारा कुत्तों के लिए शेल्टर और बेहतर व्यवस्था के लिए दान में दी जमीन
मुंबईः आवारा कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों पर देश भर में बहस छिड़ी हुई है, और कई सेलेब्स ने अपनी राय रखी है। लेकिन पंजाबी सिंगर और एक्टर मीका सिंह ने इस मुद्दे पर एक बड़ा और भावुक कदम उठाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि कुत्तों के लिए कोई भी फैसला ऐसा न हो जो उनके लिए हानिकारक साबित हो। और सबसे बड़ी बात – मीका सिंह ने 10 एकड़ जमीन दान करने का ऐलान किया है ताकि इन बेसहारा कुत्तों के लिए शेल्टर और देखभाल की बेहतर व्यवस्था हो सके।
मीका सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा – “मीका सिंह माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन करते हैं कि कृपया कुत्तों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कदम से परहेज करें। मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि मेरे पास पर्याप्त जमीन है। मैं 10 एकड़ जमीन दान करने के लिए तैयार हूं – खासतौर पर कुत्तों की देखभाल, शेल्टर और भलाई के लिए।”
https://twitter.com/MikaSingh/status/2010206388677742776?s=20
उन्होंने आगे कहा कि जमीन देने के साथ-साथ जरूरी है कि अच्छे कर्मचारी और केयरटेकर मिलें, जो इन कुत्तों की जिम्मेदारी से देखभाल कर सकें। मीका सिंह का ये प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों के प्रबंधन पर सुनवाई कर रहा है। अदालत ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि उसने कुत्तों को सड़कों से पूरी तरह हटाने का कोई आदेश नहीं दिया है। बल्कि उसका फोकस Animal Birth Control (ABC) Rules, 2023 के मुताबिक स्टेरलाइजेशन, वैक्सीनेशन और मानवीय प्रबंधन पर है।
मीका सिंह का ये कदम न सिर्फ पशु प्रेमियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि ये दिखाता है कि समस्या का समाधान क्रूरता से नहीं, बल्कि करुणा और जिम्मेदारी से निकाला जा सकता है। कई लोग इसे सराह रहे हैं, तो कुछ सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या सिर्फ जमीन काफी होगी या संसाधनों और स्टाफ की भी जरूरत है।
