बाराबंकी न्यूज : शौहर ने तीसरी बीबी के साथ पहले किया अमानवीय कृत्य, फिर दिया तीन तलाक, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। दो पत्नियां होते हुए तीसरी शादी रचाने के बाद शराब के नशे में विवाहिता संग दिल्ली में अमानवीय कृत्य किया। यही नहीं पांच लाख रुपये न मिलने पर तीन तलाक दे दिया गया। ससुराल के अत्याचार से पीड़ित विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 16 जनवरी 2025 को ननद अफसर जहां ने झूठ बोलकर मोहम्मद इरशाद पुत्र मैकू निवासी फतेहपुर से कराई थी। बाद में पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उसकी दो पत्नियां मौजूद हैं। 

शादी के बाद उसका पति उसे दिल्ली ले गया, जहां शराब के नशे में उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। चार दिन बाद वहां एक महिला आई, जिसने खुद को इरशाद की पत्नी बताया। इसके बाद पति उसे बहाने से अपनी बहन अफसर जहां के घर ले आया, जहां पांच लाख रुपये दहेज की मांग की गई। रकम न देने पर पति व ननद ने उसके साथ मारपीट की। 

25 जनवरी 2025 की शाम पति, ननद अफसर जहां, सज्जो पत्नी जावेद और गुड़िया पत्नी नूरुद्दीन उसे जबरन कार में बिठाकर ले गए और महादेवा के आगे उतारकर बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान पति ने उसके छोटे भाइयों की हत्या की धमकी भी दी। आरोप है कि इसके बाद भी उससे लगातार खेत बेचकर पांच लाख रुपये देने का दबाव बनाया जाता रहा। एक जनवरी 2026 को ननद अफसर जहां उसके घर पहुंची और दोबारा रुपये की मांग की। इनकार करने पर पति को फोन कर तीन तलाक दिलवा दिया गया।

संबंधित समाचार