प्रतापगढ़ : प्राइमरी शिक्षक बताकर युवती को शादी का झांसा देकर की ठगी, पुलिस ने दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जनपद अमेठी के रामगंज के रामपुर का रहने वाला है आरोपी महेश यादव

कोहड़ौर/प्रतापगढ़, अमृत विचार। स्वयं को प्राइमरी में शिक्षक बताने के बाद शादी का झांसा देकर युवती से ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। वह जनपद अमेठी के रामगंज के रामपुर का रहने वाला महेश यादव बताया गया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से 24 नवंबर को बाइक सवार ने रास्ता पूछा। इलाके से अनजान होने की बात कहकर उसने युवती को लिफ्ट भी दे दिया। 

रास्ते में खुद को प्राइमरी स्कूल का शिक्षक बताकर मोबाइल नम्बर ले लिया। उनकी बातचीत होने लगी और घरवालों ने बातचीत के बाद शादी भी तय कर दी। दिसंबर में युवक ने अपना फोन खराब होने की बात कहकर युवती को कोहड़ौर बाजार बुलाया। युवती का मोबाइल लेकर नया मोबाइल फाइनेंस करवा लिया। कुछ दिनों बाद युवक ने मामा की बीमारी का बहाना बनाकर युवती और उसके परिजनों से 33 हजार रुपये भी ले लिया। हफ्ते भर बाद युवती के पास फोन कर कहा गया कि वह अनिल सरोज का पिता बोल रहा है। 

अनिल की दुर्घटना में मौत हो गई है। उसके अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये भेजिए। युवती ने आवाज पहचान लिया वह अनिल ही बोल रहा था। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। ठगी का अहसास होने पर युवती ने रविवार को थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। कोहड़ौर एसओ धनंजय राय ने आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

संबंधित समाचार