डीएम, एसएसपी पहुंचे तो लग गई समस्या बताने वालों की लंबी लाइन... 152 में पांच शिकायतों का निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: जिले की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम एसएसपी के पहुंचने पर सोहावल के तहसील दिवस में समस्या बताने वालों की लंबी लाइन लग गई, लेकिन कई फरियादी उम्मीद छोड़ वापस लौट चुके थे।

सोहावल प्रतिनिधि के मुताबिक डीएम टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में शिकायत करने वाले डेढ़ बजे तक बेसब्री से डीएम का इंतजार करते रहे। डेढ़ बजे डीएम टीकाराम फुंडे व एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर पहुंचे तो लंबी लाइन लग गई। शिकायत करने वालों की उलाहना थी कि यह महज संयोग है कि पिछले तीन वर्षों में राम जन्मभूमि पूजन से लेकर मंदिर निर्माण और ध्वजारोहण तक सोहावल में डीएम और एसएसपी फरियादियों को कम ही समय दे पाए हैं। कभी डीएम की गैर मौजूदगी या फिर बिलंब से पहुंचने के कारण न्याय को लेकर फरियादियों को निराशा ही मिल रही है।

भाकियू नेता फरीद अहमद ने रौनाही टोल प्लाजा के दोनों ओर हाईवे की पटरी पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की। मंगरू ने रौनाही पम्प कैनाल से बिना नीलामी के चोरी से काट लिए गए पेड़ के संबंध में शिकायती पत्र दिया। करेरू के गुरुदत्त सिंह ने अतिक्रमण हटाने की शिकायती की। धन्नीपुर की रेखा पत्नी शिवधन और राम धन पुत्र राजेंद्र ने मुकेश कुमार यादव से बकाया पैसा दिलवाने की मांग की। प्रकरण को डीएम ने गंभीरता से लिया, जांच एसडीएम सोहावल सविता देवी को सौंपा। कार्रवाई का निर्देश दिया।अमराई गांव के विवेक चौहान ने सोहावल चौराहे पर एक मेडिकल सेंटर पर लापरवाही के चलते मृत बच्चे के साथ झगड़े का मामला उठाया। कुल 152 शिकायते आई। मौके पर पांच का निस्तारण किया गया। शेष को निस्तारण के लिए सम्बन्धित को सौंपा गया।

सीएमओ डाॅ. सुशील कुमार बानियान, अधिशाषी अभियंता नहर सिंचाई रजनीश गौतम, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, सीओ सदर अरविंद सोनकर, बीडीओ सोहावल अनुपम वर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद थे। सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 64 शिकायतें आई। तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। यहां एसडीएम आरपी त्रिपाठी के साथ अन्य मौजूद रहे। अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

संबंधित समाचार