लंबी कतारे-मरीजों की भीड़ से निजात, KGMU की न्यू ओपीडी में अगले महीने शुरू होगी HRF काउंटर की व्यवस्था
लखनऊ, अमृत विचार : केजीएमयू की न्यू ओपीडी में जल्द ही हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) का काउंटर शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। एक से डेढ़ माह में संचालन शुरू होने की उम्मीद है। एचआरएफ के अध्यक्ष डॉ. कुमार शांतनु ने बताया कि मरीजों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए न्यू ओपीडी में ही एचआरएफ काउंटर खोलने की योजना बनाई गई है। इसके लिए करीब 400 वर्ग फुट क्षेत्र निर्धारित किया गया है। काउंटर के शुरू होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी।
इसके साथ ही लारी कार्डियोलॉजी स्थित एचआरएफ काउंटर का भी विस्तार किया जा रहा है। मरीजों की अधिक संख्या के कारण यहां वर्तमान में संचालित दो काउंटरों पर लंबी कतारें लग जाती हैं। विस्तार के बाद यहां कुल छह खिड़कियां होंगी। इनमें से चार खिड़कियों पर बिल जमा किए जाएंगे, जबकि दो खिड़कियों से दवाओं का वितरण किया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि इन व्यवस्थाओं से दवा वितरण प्रणाली सुचारू होगी और मरीजों को कम समय में बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें :
यूपी में सर्वजन दवा सेवन अभियान: स्वास्थ्य महानिदेशक ने जारी किया दिशा-निर्देश, कड़ाई से पालन करने की हिदायत
