Bareilly : देवर ने भाभी पर खड़े किए सवाल...प्रेम प्रसंग में किसान की हत्या का शक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। किसान सुरेश पाल की हत्या प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखी जा रही है। वहीं मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर भी कई गंभीर आरोप लगाकर मामले की जांच कराने को कहा है। मृतक की पत्नी ममता से कई बिंदुओं पर पुलिस ने पूछताछ की , लेकिन वह कोई सटीक जवाब नहीं दे सकी। घटना में पत्नी का हाथ होने की आशंका पर घर में ही पुलिस निगरानी में रख गया। वहीं पुलिस गांव के एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक के भाई चंद्रपाल ने पोस्टमार्टम हाउस पर अपनी भाभी ममता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुरेश की शादी देर से हुई थी और पत्नी की उम्र उनसे काफी कम थी। उन्होंने आशंका जताई कि कथित प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची हो सकती है। चंद्रपाल के अनुसार, सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम) के इस्तेमाल को लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। वहीं 3 महीने पहले मृतक की पत्नी ने थाने में तहरीर दी थी कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। सुरेश की पत्नी बिहार की रहने वाली है जिसकी शादी 2014 में सुरेश पाल के साथ हुई थी। वह 1 जनवरी को मायके से वापस आई थी। पुलिस की जांच में महिला के मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं। इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

एसपी साउथ ने भी मौके पर पहुंचकर की जांच
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने रविवार की दोपहर को घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की। पूछताछ करने पर पत्नी ने बताया कि वह कई महीनों से बीमार चल रही है और बरेली से उसकी दवाई चल रही है। वह शनिवार को भी राजपुर कला दवा लेने अपने पति के साथ गई थी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार