योगी सरकार की नई आबकारी नीति से राजस्व में बड़ा उछाल, दिसंबर तक 39,695 करोड़ रुपए की कमाई, अवैध शराब पर कड़ा प्रहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसंबर तक कुल 39,695.73 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि यह राजस्व गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में प्राप्त 34,544.09 करोड़ रुपये की तुलना में 14.91 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार प्रदेश को 5,151.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है।

आबकारी मंत्री ने सोमवार को बताया कि दिसंबर 2025 तक के लिए 43,400 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 91.46 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई है। केवल बीते दिसम्बर में ही 4,551.62 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया, जो दिसम्बर 2024 में प्राप्त 4,141.75 करोड़ रुपये की तुलना में 9.90 प्रतिशत अधिक है। इससे 409.87 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राजस्व वृद्धि दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगातार प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है।
माह दिसम्बर 2025 में दैनिक प्रवर्तन के दौरान प्रदेश भर में 9,679 अभियोग दर्ज किए गए तथा 2.43 लाख लीटर अवैध मदिरा एवं मादक द्रव्य की बरामदगी की गई। इस दौरान अवैध कारोबार में संलिप्त 1,754 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 313 को जेल भेजा गया। साथ ही, 18 वाहनों को जब्त किया गया।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि 24 दिसम्बर 2025 से 05 जनवरी 2026 तक चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत 2,871 अभियोग दर्ज किए गए हैं। इस अभियान में 59,823 लीटर अवैध मदिरा एवं मादक द्रव्य की बरामदगी की गई। साथ ही 515 आरोपियों को गिरफ्तार कर 95 को जेल भेजा गया और अवैध तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनों को जब्त किया गया।

संबंधित समाचार