Vijay Hazare Trophy: उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को दिया 311 रनों का लक्ष्य, टक्कर का होने वाला है मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बेंगलुरूः समीर रिजवी (नाबाद 88) और अभिषेक गोस्वामी (88) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2026 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र को जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश ने शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 42 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिये। आर्यन जुयाल (शून्य) और ऋतुराज शर्मा (12) को चेतन साकरिया ने अपना शिकार बनाया। प्रियम गर्ग ने 39 गेंदों में 35 रन बनाये। कप्तान रिंकू सिंह 13 रन बनाकर आउट हुये। 33वें ओवर में पारस्वराज राणा ने शतक की ओर बढ़ रहे अभिषेक गोस्वामी को आउट किया।

अभिषेक गोस्वामी ने 82 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए 88 रनों की पारी खेली। इसके अलावा प्रशांत वीर (30), विप्रज निगम (13) और जीशान अंसारी (20) रन बनाकर आउट हुये। उत्तर प्रदेश ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। समीर रिजवी ने 77 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 88 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र के लिए चेतन साकरिया ने तीन विकेट लिये। अंकुर पंवर और प्रेरक मांकड़ ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

संबंधित समाचार