राजधानी के ब्लड बैंकों में A और AB पॉजिटिव खून की किल्लत, तीमारदार अस्पताल से अस्पताल भटक रहे, डॉक्टरों ने की डोनेशन की अपील
लखनऊ, अमृत विचार : शहर के प्रमुख सरकारी ब्लड बैंकों में खून की कमी ने स्वास्थ्य सेवा को चुनौती दे दी है। केजीएमयू, सिविल और बलरामपुर अस्पताल में ए पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की भारी मांग है, जबकि डोनेशन अपेक्षाकृत कम हो रहा है।
केजीएमयू ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. तुलिका चंद्रा के मुताबिक, प्रतिदिन करीब 100 यूनिट खून की मांग है, लेकिन केवल 50 यूनिट ही उपलब्ध हो पा रहे हैं। गंभीर मरीजों को खून मुहैया कराया जा रहा है। तीमारदारों से रक्तदान कराने की अपील की जा रही है। इसी तरह, सिविल अस्पताल में ए पॉजिटिव के तीन और एबी पॉजिटिव के नौ यूनिट खून बचे हैं। बलरामपुर अस्पताल में भी रिजर्व मात्र चार और एक यूनिट है। गम्भ्भीर मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रभारियों का कहना कि डोनेशन बढ़ाने की प्रक्रिया तेज की जा रही है ताकि सभी आवश्यक ब्लड ग्रुप्स उपलब्ध रहे।
