UP : 30 जनवरी तक हर डिजिटल गांव में खुलेगी लाइब्रेरी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ी सौगात देते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी डिजिटल गांवों में अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का लक्ष्य तय किया है। 30 जनवरी तक सभी जिलों में आईटी उपकरणों की खरीद पूरी कर ग्राम पंचायत सचिवालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित कर दी जाएंगी। इससे सिविल सर्विसेज समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को अब बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

सरकार 26 जनवरी तक डिजिटल लाइब्रेरी के लिए आवश्यक फर्नीचर की खरीद भी पूरी करने की तैयारी में है, ताकि गणतंत्र दिवस के आसपास अधिकतर ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। यह पहल ग्रामीण प्रतिभाओं को देश के बड़े कोचिंग और अध्ययन केंद्रों जैसी सुविधाएं उनके अपने गांव में उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।

लाखों डिजिटल कंटेंट से होगी उच्च स्तरीय तैयारी

पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में वाई-फाई, एलईडी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम के साथ पुस्तकों और डिजिटल कंटेंट की समृद्ध व्यवस्था होगी। ई-बुक्स, वीडियो और ऑडियो लेक्चर, ऑनलाइन क्विज और लाखों शैक्षणिक सामग्री के माध्यम से ग्रामीण युवा अब अपने गांव में रहकर ही उच्च स्तरीय तैयारी कर सकेंगे।

हर पंचायत में बराबरी का अवसर

प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। एक डिजिटल लाइब्रेरी पर करीब 4 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें लगभग 2 लाख रुपये की पुस्तकें, 1.30 लाख रुपये के आईटी उपकरण और 70 हजार रुपये का आधुनिक फर्नीचर शामिल है। सरकार का मानना है कि यह पहल ग्रामीण और शहरी युवाओं के बीच शिक्षा के अंतर को पाटने में अहम भूमिका निभाएगी।

पंचायत स्तर पर होगी निगरानी

पंचायतीराज निदेशक ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के माध्यम से किया जाएगा, जबकि सहायक अधिकारी इसकी नियमित निगरानी करेंगे। चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में यह सुविधा शुरू की जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर मजबूत होगा और युवा रोजगार, प्रतियोगी परीक्षाओं व कौशल विकास के लिए अधिक सक्षम बन सकेंगे।

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए खुशखबरी : सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को मिलेगी उम्र में 3 साल की छूट, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

संबंधित समाचार