UP: दादी और मां संग खेत पर जा रही मासूम को आवारा कुत्तों ने मार डाला, नोच ले गए एक हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। संभल जनपद के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पोटा में रविवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मां और दादी के साथ खेत जा रही 9 वर्षीय बच्ची पर दर्जन भर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान कुत्ते बच्ची का एक हाथ नोचकर ले गए।

गांव पोटा निवासी रिया गौतम (9) रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी मां ममता और दादी मुन्नी के साथ खेत से बकरी और भैंसों के लिए चारा लेने जा रही थी। मां और दादी कुछ आगे निकल गई थीं, जबकि रिया पीछे रह गई। इसी दौरान अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला बोल दिया। बच्ची ने बचने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते उस पर टूट पड़े। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मां ममता उसे बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन तब तक कुत्ते उसे गंभीर रूप से घायल कर चुके थे।

 शोर सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे, मगर बच्ची को बचाया नहीं जा सका। कुत्तों के हमले से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची का एक हाथ कुत्ते नोच ले गए, जो काफी तलाश के बावजूद नहीं मिल सका। परिजन बच्ची को अपनी संतुष्टि के लिए गांव के ही एक चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रिया चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोष जताते हुए प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार