Bareilly: सीवर और नालियों से गुजर रहे पानी कनेक्शन हटाने के निर्देश, लीकेज बन सकता है खतरा
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के जलकल विभाग ने शहर में पेयजल की शुद्धता बनाए रखने के लिए सतर्क किया है। विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सभी उपभोक्ता अपने घरों में लगे जल संयोजनों की स्वयं जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पानी की पाइपलाइन नाली, नाला या सीवर के अंदर से होकर न गुजर रही हो।
ऐसे कनेक्शन से पेयजल के दूषित होने की आशंका बनी रहती है, जो गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। इसलिए नागरिकों से समय रहते सावधानी बरतने की अपील की गई है। महाप्रबंधक (जल) ने निर्देश दिए हैं कि जिन उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन नाली, नाला या सीवर से होकर गुजर रहे हैं, वे तुरंत उन्हें हटवाकर सुरक्षित स्थान से नया कनेक्शन कराएं।
यदि निर्धारित निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो नगर निगम बिना किसी पूर्व सूचना के संबंधित जल कनेक्शन विच्छेदित कर सकता है। दरअसल, इंदौर में पीने के गंदे पानी की वजह से 17 मौतें हो चुकी हैं। एहतियात के तौर पर इस संबंध में आमजन से अपील की जा रही है।
