Moradabad: नियमों का उल्लंघन करने पर पंजीयन के साथ लाइसेंस भी होंगे निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। संभागीय परिवहन कार्यालय में बस, ट्रक एवं टैक्सी चालक यूनियन की बैठक सोमवार को हुई। इसमें सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने चालकों से नियंत्रित गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

सोमवार को आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने कोहरे में हो रहे हादसों और उसमें मृतकों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए बैठक रखी। बैठक में पहले सभी यूनियन के चालकों को नये वर्ष बधाई दी गई। इसके सभी उनके वाहनों के टैक्स प्रदूषण प्रमाण पत्र और फिटनेस के जानकारी की गई। 

जिनके वाहनों दस्तावेज अधूरे थे उन्हें पूरा करने के बाद रोड पर चलने की नसीहत दी गई साथ ऐसा न करने पर कार्रवाई की जानकी बात कही। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि घने कोहरे में के अनियंत्रित धीमी गति से हादसे हो रहे हैं। इसलिए सभी से चलने की गति पर अंकुश लगाने की बात कही गई। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों का पंजीयन निरस्त करने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

 

संबंधित समाचार