यूपी में नौकरियों की भरमार... पांच मंडलों में लगेने जा रहा है रोजगार मेले, हजारों युवाओं को मिलेगा ऑफर लेटर, जानिए पूरी डिटेल
लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में संचालित उप्र. कौशल विकास मिशन प्रदेश में रोजगार सृजन का प्रभावी माध्यम बन चुका है। मिशन की ओर से जनवरी में प्रदेश के पांच जिलों में मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां भाग लेंगी और लगभग एक लाख युवाओं को मौके पर ही रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक रोजगार मेले में औसतन 100 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सरकार का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन को रोकना और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षण के बाद युवाओं को सीधे रोजगार मिल सके।
