दिल्ली में ट्रिपल मर्डर : मां, बहन और भाई की हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी, बतायी यह वजह
नयी दिल्ली, अमृत विचार : दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी ही मां,बहन और भाई की निर्मम हत्या कर दी है। इतना ही हत्या करने के बाद आरोपी बेटा भागा नहीं बल्कि खुद थाने पहुंचा और पुलिस को अपने कृत्य की पूरी जानकारी दी। जिसको सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया और घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी का नाम यशवीर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी यशवीर ने अपनी मां कविता (46 वर्ष), बहन मेघना (24 वर्ष) और भाई मुकुल (14 वर्ष) की हत्या आर्थिक तंगी के कारण की है। उसने हत्या करने से पहले मां, बहन और भाई को लड्डू खिलाया। लड्डू खाने के बाद जब तीनों बेहोश हो गये। उसके बाद तीनों की गाला दबाकर हत्या कर दी है।
हरियाणा का रहने वाला था परिवार
पुलिस ने बताया कि यशवीर लक्ष्मी नगर में किराये के मकान में रह रहा था। यह पूरा परिवार हरियाणा स्थित सोनीपत का मूल निवासी था। आरोपी के पिता किसान हैं और मौजूदा समय में वहीं रह रहे हैं। आरापी की भी शादी हो चुकी है,लेकिन उसके पत्नी की जानकारी नहीं हो पायी है।
यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए खुशखबरी : सिपाही भर्ती में अभ्यर्थियों को मिलेगी उम्र में 3 साल की छूट, सीएम योगी का बड़ा ऐलान
