पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश, हत्या से लेकर ड़कैती समेत 17 से अधिक मुकदमे थे दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सुल्तानपुरः सुलतानपुर जिले के लम्भुआ क्षेत्र में सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। उस पर लखीमपुर खीरी जिले के विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा पुल के पास हुई। सुलतानपुर और लखीमपुर खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाश की घेराबंदी की। घेराबंदी होने पर बदमाश ने पुलिस दल पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान 26 वर्षीय तालिब उर्फ आजम खां के रूप में हुई है। वह लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गांव का रहने वाला था। उस पर लखीमपुर खीरी जिले में गौकशी, लूट, वाहन चोरी और सामूहिक बलात्कार सहित विभिन्न जघन्य अपराधों के 17 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। सिंह ने बताया कि प्रकरण में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

संबंधित समाचार