Happy Birthday Pawan Singh: 11 साल की उम्र में रिलीज किया पहला एल्बम, जानिए संघर्ष से पावर स्टार और सुपरस्टारडम तक की प्रेरक कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' पवन सिंह आज 40 साल के हो गए हैं। बिहार के छोटे से गांव से निकलकर ग्लोबल लेवल पर नाम कमाने वाले पवन का सफर मेहनत, टैलेंट और दृढ़ता की मिसाल है। 'लॉलीपॉप लागेलू' जैसे सुपरहिट गाने से दुनिया भर में छा जाने वाले इस सिंगर-एक्टर की जिंदगी किसी इंस्पायरिंग फिल्म से कम नहीं।

चाचा की साइकिल से शुरू हुआ संगीत का जादू

पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के भोजपुर जिले के जोकहरी गांव में हुआ। पिता रामाशंकर सिंह साधारण किसान थे और परिवार की माली हालत ज्यादा मजबूत नहीं थी। लेकिन पवन में बचपन से ही संगीत का जुनून था। उनके चाचा अजीत सिंह, जो खुद एक गायक थे, ने इस टैलेंट को पहचाना। चाचा उन्हें हारमोनियम सिखाते और अपनी साइकिल पर बैठाकर गांव-गांव के छोटे स्टेज शो में ले जाते। कई बार थककर स्टेज पर ही सो जाने वाले बच्चे पवन को चाचा पानी छिड़ककर जगाते, और फिर उनकी मधुर आवाज पूरे माहौल को मोह लेती।

सिर्फ 11 साल में लॉन्च हुआ डेब्यू एल्बम

पढ़ाई में पवन का मन ज्यादा नहीं लगता था, पूरा फोकस रियाज पर रहता। 10वीं पास करने के बाद उन्होंने संगीत को ही करियर बना लिया। साल 1997 में महज 11 साल की उम्र में उनका पहला एल्बम 'ओढ़निया वाली' रिलीज हुआ। हालांकि शुरुआत में बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन इसने इंडस्ट्री में उनकी एंट्री का दरवाजा खोल दिया।

'लॉलीपॉप लागेलू' ने रातोंरात बनाया ग्लोबल स्टार

लंबे संघर्ष के बाद 2008 में आया वो गाना जिसने सबकुछ बदल दिया। 'लॉलीपॉप लागेलू' ने धमाल मचा दिया और ये सिर्फ भोजपुरी तक सीमित नहीं रहा—दुनिया भर के क्लब्स, पार्टियों और शादियों में इसकी गूंज सुनाई देने लगी। इस हिट ने पवन को लोकल सिंगर से इंटरनेशनल सेंसेशन बना दिया और उनके नाम के साथ 'पावर स्टार' का खिताब हमेशा के लिए जुड़ गया।

फिल्मों में मचा रहे धमाल

गायकी के बाद पवन ने एक्टिंग में कदम रखा। 2007 में 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' से डेब्यू किया। फिर 'प्रतिज्ञा', 'सत्या', 'क्रैक फाइटर', 'राजा' जैसी फिल्मों ने उन्हें भोजपुरी का 'एक्शन किंग' बना दिया। उनके गाने और एक्शन का कॉम्बिनेशन इतना हिट होता है कि फिल्में रिलीज से पहले ही सुपरहिट घोषित हो जाती हैं। अब तक वे 250 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

विवादों का साथ, लेकिन मेहनत ने दी जीत

पवन की जिंदगी सफलता के साथ-साथ विवादों से भी घिरी रही। निजी जीवन में शादियों और कानूनी मामलों ने सुर्खियां बटोरीं, इंडस्ट्री में भी कुछ झगड़े सामने आए। लेकिन इन सबके बीच उनकी सबसे बड़ी ताकत है अथक मेहनत। कोई भी नया गाना आता है तो यूट्यूब पर व्यूज के रिकॉर्ड टूट जाते हैं।

आज कितनी है दौलत?

भोजपुरी के टॉप स्टार्स में शुमार पवन की नेटवर्थ करीब 16.75 करोड़ रुपये से ज्यादा है। लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन, आलीशान घर और प्रॉपर्टीज उनके सफलता के गवाह हैं। राजनीति में भी सक्रिय पवन ने फैंस का दिल जीतना जारी रखा है।

 

संबंधित समाचार