IIT BHU की डिजिटल क्रांति: 'आकाशगंगा क्लाउड' से अनुसंधान और नवाचार को मिलेगी असीम शक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू ने सोमवार को अमेज़न वेब सर्विसेज़ (एडब्ल्यूएस), साइनक्रोन और आईआईटी (बीएचयू) एलुमनी फाउंडेशन यूएसए के सहयोग से बहुवर्षीय एवं दूरदर्शी क्लाउड अनुसंधान पहल 'आकाशगंगा क्लाउड' का शुभारंभ किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आईआईटी (बीएचयू) में क्लाउड कंप्यूटिंग अवसंरचना को मजबूत करना तथा विभिन्न विषयों में उन्नत अनुसंधान और नवाचार को गति प्रदान करना है।

उद्घाटन समारोह में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें आईआईटी (बीएचयू) के पूर्व छात्र एवं वैश्विक क्लाउड पारिस्थितिकी तंत्र के वरिष्ठ नेता सुदीप जॉन, साइनक्रोन के सीईओ एवं सह-संस्थापक फैसल हुसैन, आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, आईआईटी (बीएचयू) एलुमनी फाउंडेशन यूएसए के अध्यक्ष सागर भीमावरापु, अनुसंधान एवं विकास के अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार, संसाधन एवं एलुमनी कार्यों के अधिष्ठाता प्रो. हीरालाल प्रामाणिक, कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बास्कर बिस्वास सहित संस्थान के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य और शोधार्थी शामिल थे। समारोह के दौरान निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने 'आकाशगंगा क्लाउड' वेब पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ किया।

यह समर्पित डिजिटल प्लेटफॉर्म छात्रों एवं संकाय सदस्यों को उन्नत क्लाउड-आधारित संसाधनों तक आसान पहुंच उपलब्ध कराएगा, जिससे अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचार को बल मिलेगा। 'आकाशगंगा क्लाउड' आईआईटी (बीएचयू) के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित एक प्रमुख पहल है। अपने संबोधन में प्रो. अमित पात्रा ने इस पहल की परिकल्पना और महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, "'आकाशगंगा' नाम इस पहल के मूल दर्शन को रेखांकित करता है-'आकाश' क्लाउड की असीम संभावनाओं का प्रतीक है, जबकि 'गंगा' निरंतर प्रवाह, जुड़ाव तथा ज्ञान एवं नवाचार के सतत आदान-प्रदान का प्रतिनिधित्व करती है। यह नाम एक व्यापक, परस्पर जुड़े और गतिशील क्लाउड-आधारित अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र का सूचक है।"

उन्होंने कहा कि इस रणनीतिक सहयोग से आईआईटी (बीएचयू) क्लाउड अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में उभरेगा, उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करेगा तथा अगली पीढ़ी के क्लाउड-सक्षम समाधानों के विकास को सक्षम बनाएगा। 'आकाशगंगा क्लाउड' का शुभारंभ आईआईटी (बीएचयू) की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह संस्थान की वैश्विक अनुसंधान नेतृत्व एवं तकनीकी उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है।

संबंधित समाचार