बदायूं : दुकान से नहीं हुई चोरी, दुकानदार ने छिपाए थे मोबाइल फोन
गुरुवार को दुकानदार ने पुलिस को दी थी मोबाइल फोन चोरी की सूचना
बदायूं, अमृत विचार। बिसौली कोतवाली पुलिस ने दुकान से मोबाइल फोन चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। दुकान के मालिक ने फर्जी नाटक करके रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव नागपुर नूरपुर निवासी भुवनेश पुत्र देवपाल की नगर में बिल्सी मार्ग पर मोबाइल फोन की दुकान है। भुवनेश ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी कि किसी ने उनकी दुकान की चाबी बनाकर रात में शटर खोलकर अलग-अलग कंपनियों के 60 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की थी। विवेचना के दौरान पुलिस को दुकान मालिक पर शक हुआ। साक्ष्य संकलित करके दुकानदार से बात की। वह टूट गया और कहा कि उसने ही मोबाइल फोन चोरी का फर्जी नाटक किया था। दुकान से मोबाइल फोन गांव मदनजुड़ी के श्मशान घाट पर बनी कोठरी में छिपाकर रख दिए। पुलिस ने 34 स्मार्ट और 26 कीपैड वाले मोबाइल फोन बरामद किए। मोबाइल के बीमा की राशि लेने के लिए उसने ऐसा किया था। सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार ने ही चोरी का ड्रामा रचा था। उसे गिरफ्तार करके मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
