Moradabad: सड़क सुरक्षा माह में सख्ती, बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई, हूटर-प्रेशर हॉर्न और काली फिल्म उतारी गई
मुरादाबाद, अमृत विचार। यातायात माह के नौवें दिन शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन और पीटीओ नरेंद्र कुमार छाबड़ा के नेतृत्व में दिल्ली रोड व अन्य हाइवे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चार पहिया वाहनों पर लगे हूटर, प्रेशर हॉर्न और शीशों पर चढ़ी काली फिल्म हटाई गई। टीमों ने मॉडिफाइड वाहनों की जांच की और चालक मालिकों को मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) की धाराओं की जानकारी दी। नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने टीम के साथ दलपतपुर चौराहा, डूंगरपुर चौराहा और दिल्ली हाईवे पर विशेष अभियान चलाया। टीम ने बस, ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की जांच की। रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर 12 तथा एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने पर 10 वाहनों के चालान किए। साथ ही 25 वाहनों पर मौके पर ही रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए और चालकों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।वहीं नो हेलमेट, नो फ्यूल लागू करने संबंध में पेट्रोल पंप स्वामियों पर भी शिकंजा कसा गया। सभी पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट पहने किसी भी चालक या सवार को पेट्रोल न देने बात कहने साथ पेट्रोल पंप पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई। पंप परिसरों में नो हेलमेट, नो फ्यूल के होर्डिंग लगाने और सक्रिय सीसीटीवी कैमरे बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।
अभियान में बसों में लगे अवैध प्रेशर हॉर्न,सायरन, प्रदूषणकारी मॉडिफाइड साइलेंसर और बैक शीशों पर लगी काली फिल्मों को हटाया गया। अधिकारियों ने वाहन मालिकों से अपील की कि वे अपने वाहनों को मानक फिटिंग के अनुरूप ही रखें ताकि सड़क सुरक्षा और पर्यावरण दोनों की रक्षा हो सके।
वहीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा जन जागरुकता अभियान चलाया गया। महानगर के विभिन्न चौराहों पर ऑर्ट , ई रिक्शा, तीन सवारी बैठकर दौड़ रहे बाइक सवार और ओवरलोडिंग ने चालानी कार्रवाई की। यातायात जिला प्रभारी मिथलेश कुमार ने बताया कि फव्वारा चौराहा, डेंटल तिराहा, शेरुवा चौराहा, लाकड़ी तिराहा और रामपुर दोराहा पर यातायात की पुलिस टीमों ने ऑटो, ई-रिक्शा व अन्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। 750 लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक किया गया और पंपलेट वितरित किए गए।
कुल 580 ई-चालान जारी
प्रवर्तन अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने पर 278, सीट बेल्ट न लगाने पर 27, मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर 3, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 51, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के 41, बिना बीमा के 36, तीन सवारी बैठाने पर 12 और बिना नंबर प्लेट वाले 10 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुल 580 ई-चालान जारी किए गए।
