रामपुर : अवैध मिट्टी खनन को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो निलंबित
गाबर कंपनी को 3.63 करोड़ रुपये का नोटिस जारी
रामपुर, अमृत विचार। स्वार तहसील क्षेत्र के गांव भगवंत नगर में मैसर्स गाबर कंपनी द्वारा साधारण मिट्टी के अवैध उत्खनन की शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल सचिन सक्सेना और कानूनगो अजय सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि गाबर कंपनी को 3.63 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है।
जांच समिति के स्थलीय निरीक्षण और अभिलेख विश्लेषण के अनुसार कुल 3,32,640 वर्ग मीटर क्षेत्र में मिट्टी का अवैध उत्खनन हुआ, जिसकी औसत गहराई 2.5 मीटर पाई गई। उप्र उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम-58 के तहत कुल रूपये 3,63,63,200 का नोटिस मैसर्स गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को जारी किया गया। प्रकरण में लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल सचिन सक्सेना और कानूनगो अजय सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही 8 जनवरी को किला खेड़ादृरायपुर मार्ग पर अवैध परिवहन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 ओवरलोड वाहन और 6 डंपरों को सीज कर राणा शुगर मिल, स्वार परिसर में खड़ा किया। इन वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा रूपये 2.55 लाख का जुर्माना वसूल किया तथा मौके पर मिली पोकलेन मशीनों पर भी पृथक से रूपये 10 लाख का जुर्माना भी लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 8 जनवरी को जनपद की सभी तहसीलों में प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर 10 चेक प्वाइंट स्थापित कर रात आठ बजे से प्रातः सात बजे तक विशेष जांच अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1213 वाहनों की जांच की गई। जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति के तहत कठोर और निरंतर कार्रवाई जारी रखेगा।
अवैध मिट्टी और उप-खनिज खनन को लेकर टास्क फोर्स गठित की गई है, जो लगातार रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चला रही है। अवैध खनन को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में नो एंट्री जोन में भारी वाहनों का प्रवेश हुआ तो इस पर भी कार्रवाई होगी। -अजय कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी रामपुर।
