Moradabad: 6 लाख से कम टैक्स देने वाले ईंट भट्ठों पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह के कक्ष में ईंट भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईंट भट्ठा कारोबार से जुड़े कर संग्रहण एवं प्रवर्तन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

शुक्रवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 6 लाख रुपये से अधिक टैक्स देने वाले ईंट भट्ठा व्यापारियों को जांच से छूट दी जाएगी,जबकि इससे कम टैक्स देने वाले भट्ठों के विरुद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। तय किया गया कि ट्रेडिंग फर्मों द्वारा उत्तराखंड सहित प्रांत के बाहर ट्रकों के माध्यम से भेजी जा रही ईंटों के वाहनों की सघन जांच कराई जाएगी। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने बैठक में उपस्थित एडिशनल कमिश्नर ग्रेड- (एसआईबी ) आर.ए. सेठ को प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि कर अपवंचन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राजस्व वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद जोन में मई 2025 में अपर आयुक्त ग्रेड-1 के पद पर तैनाती के बाद से ही ईंट भट्ठों के बिल संग्रहण का विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप गत वर्ष की तुलना में ईंट पर 50 प्रतिशत से अधिक टैक्स प्राप्त हुआ है। हालांकि अपर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह प्राप्ति तीन गुना तक बढ़ाई जा सकती है। 

मुरादाबाद में राजस्व वृद्धि के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए आयुक्त राज्य कर द्वारा प्रदेशभर में सचल दल यूनिट को ईंट भट्ठों के बिल संग्रहण के लिए सर्कुलर के माध्यम से निर्देश भी जारी किए गए हैं।बैठक में भट्ठा एसोसिएशन के संरक्षक सुनील अग्रवाल, महामंत्री संजय चौधरी तथा सदस्य अब्दुल वाजिद, सैद हुसैन, परवेज आलम, मोहम्मद फहीम उपस्थित रहे। वहीं विभाग की ओर से मोहित गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता (संयुक्त आयुक्त राज्य कर) एवं अंकित मौर्य (सहायक आयुक्त) भी बैठक में मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार