प्रतापगढ़ में नगर पालिका का लिपिक 87,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्‍टाचार निरोधक संगठन (एसीओ) की प्रयागराज इकाई ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद (बेल्हा) के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के कार्यालय में एक लिपिक को कथित रूप से 87,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीओ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीओ निरीक्षक अंजली यादव ने शुक्रवार को बताया कि शिकायतकर्ता प्रवीण रामपाल सिंह ने छह जनवरी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि नगर पंचायत ढकवा के अधिशाषी अधिकारी अभिनव यादव एवं बेल्‍हा के लिपिक प्रशांत सिंह ने शिकायतकर्ता की कंपनी मेसर्स कैलाश गंगापुरम को आवंटित कार्यों को प्रारंभ कराने की जगह को दिखाने एवं कार्य प्रारंभ करने के एवज 87,500 रुपये रिश्वत मांगी है।

अजली यादव ने बताया कि आज नगर पालिका परिषद (बेल्हा) प्रतापगढ़ के अधिशासी अधिकारी के टाइपिस्ट कक्ष से करीब 14.13 बजे लिपिक प्रशांत सिंह को शिकायतकर्ता से 87,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी लिपिक प्रशांत सिंह के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। यादव के अनुसार दूसरे आरोपी नगर पंचायत ढकवा के अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

संबंधित समाचार