सुलतानपुर : एसआईआर में नगर क्षेत्र के कट गए 28 प्रतिशत नाम, विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 को लेकर नगर पालिका में बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। नगर पालिका सभाकक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत एकीकृत आलेख्य मूल निर्वाचक नामावली के प्रकाशन के बाद नगर क्षेत्र के समस्त बूथों की मतदाता सूची को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता तथा अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में सम्पन्न हुई।

पालिका अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सभी सभासदों को उनके-अपने वार्डों व बूथों से संबंधित भाग संख्या की पुरानी मतदाता सूची वर्ष 2025, विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित नवीन मतदाता सूची, तथा कटे हुए नामों की सूची वितरित कर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि नगर क्षेत्र की मतदाता सूची से लगभग 28 प्रतिशत नाम कट चुके हैं, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है।

इस स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया कि कटे हुए नामों का घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए व कटे नामों का मिलान कर फार्म संख्या-6 घोषणा पत्र सहित वितरित कर भरवाया जाएगा। जो नाम पता न चलने अथवा अनुपस्थित रहने के कारण कट गए हैं, उन्हें पुनः सूची में शामिल कराने के लिए नए सिरे से फार्म भरवाए जाएंगे।

पालिकाध्यक्ष ने इस कार्य में सहयोग के लिए वार्डों के सफाई नायकों एवं पंप ऑपरेटरों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के भीतर घर-घर जाकर छूटे व कटे नामों की जानकारी एकत्र करें और समय से फार्म संख्या-6 उपलब्ध कराते हुए उन्हें भरवाकर संबंधित बीएलओ को सौंपने में सहयोग करें।

अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि एसआईआर के तहत नोटिसें जारी की जा रही हैं। सुनवाई के लिए बूथों का बंच बनाकर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बीएलओ के माध्यम से नोटिस वितरित कर सुनवाई की तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिन पर अधिकारियों द्वारा अभिलेखों की जांच कर नियमानुसार नाम सम्मिलित करने की कार्रवाई की जाएगी।

पालिका अध्यक्ष ने सभी सभासदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में जाकर नागरिकों को जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते छूटे या त्रुटिपूर्ण रूप से कटे नामों को मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु नोटिस प्राप्त होने पर निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर पालिका इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

बैठक में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज सहित सभासदगण विजय कुमार जायसवाल, संजय कप्तान, मो. जाहिद गुड्डू, अरशद हबीब, अखिलेश मिश्र, भैयादीप सिंह, मो. आरिफ, अरविन्द कुमार यादव, दिनेश चौरसिया, अरूण कुमार तिवारी, गिरीश कुमार मिश्र, प्रवीण मिश्र, अफजल अंसारी तथा प्रतिनिधिगण देवानन्द, राजू, मो. अहमद, मनीष कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि रहे।

संबंधित समाचार