Birthday Spacial: सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला जन्मदिन का तोहफा, अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने इस तरह किया सेलिब्रेट
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन में मौके पर उनकी आने वाली फिल्म 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' के मेकर्स ने उन्हें खास अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मौके को सेलिब्रेट किया। एक खास पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा,"कुछ ताकतें बनाई नहीं जातीं, जन्म से होती हैं। जंगल आज उसका नाम पहले से भी ज्यादा ज़ोर से पुकार रहा है। @सिद्धार्थ मल्होत्रा ,हैप्पी बर्थडे! वन - फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट।"
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक प्रोटेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे, जो प्राचीन रहस्यों से भरी इस ज़मीन को बाहर से आने वाले खतरों से बचाते हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में नजर आएंगी, जबकि मनीष पॉल और श्वेता तिवारी समेत कई अहम किरदार भी फिल्म का हिस्सा हैं।
पंचायत जैसी चर्चित सीरीज़ बनाने वाले अरुणाभ कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने इस फिल्म का सह-निर्देशन किया है। इसे शोभा कपूर और एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स ने द वायरल फीवर और 11:11 प्रोडक्शंस के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें :
दिल छू लेने वाले डायलॉग... साउथ सिनेमा की क्वीन का बॉलीवुड डेब्यू, आमिर खान के बेटे के साथ आएगी नजर
