बाराबंकी : मोहम्मदपुर खाला में 17 बीघे फसल जलमग्न, किसानों को बड़ा नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम बसौली में गुरुवार रात सिंचाई के लिए खोला गया सरकारी नलकूप समय पर बंद न होने से बड़ा नुकसान हो गया। पूरी रात पानी बहने से आसपास के खेतों में जलभराव हो गया, जिससे आधा दर्जन किसानों की करीब 17 बीघे फसल बर्बाद हो गई।

ग्राम बसौली में सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप संख्या 152 एफपीजी स्थापित है, जहां नलकूप ऑपरेटर राकेश मिश्रा की तैनाती है। 15 जनवरी की रात किसानों ने खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप खोला, लेकिन बाद में उसे बंद नहीं किया गया। इससे पानी उफनाकर आसपास के खेतों में भरता चला गया।

जलभराव से शिव कैलाश शुक्ल की दो बीघा आलू, शिव भगवान की तीन बीघा सरसों, लक्ष्मण व अनुष्ठ की डेढ़-डेढ़ बीघा सरसों, रामचन्द्र वर्मा की सात बीघा गेहूं तथा उमेश चन्द्र व राम प्रताप मिश्रा की दो बीघा आलू की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। सुबह खेतों की हालत देखकर किसान सकते में आ गए।

ऑपरेटर के न मिलने पर करीब आठ बजे किसानों ने स्वयं नलकूप बंद किया। किसानों ने डायल 112 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी। सभी प्रभावित किसान छोटे काश्तकार हैं, जिनकी फसल नष्ट होने से भारी आर्थिक क्षति हुई है।

किसानों ने मुख्यमंत्री और नलकूप विभाग के मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र भेजकर दोषियों पर कार्रवाई व क्षतिपूर्ति की मांग की है। इस संबंध में जेई अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की कमी के कारण एक ऑपरेटर के पास कई नलकूपों की जिम्मेदारी है। गांव में सिंचाई समिति गठित है और कई बार किसान स्वयं नलकूप खोल लेते हैं। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार