रामपुर : मिलक क्षेत्र में राज्यमंत्री औलख ने चार सड़कों का किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

31,48,600 रुपये चार सड़कों में आएगी लागत, क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत

रामपुर, अमृत विचार। मिलक क्षेत्र में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने मकर संक्रांति के अवसर पर 31,48,600 रुपये की लागत वाली चार नई सड़कों का लोकार्पण किया। शुक्रवार को उन्होंने आगापुर, झुनैया का मझरा, नगला उदई और चकरपुर गांवों में नवनिर्मित सड़कों का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया।

इनमें सिलाई बड़ा गांव में शिव मंदिर से सीसी रोड व नाली 58 मी. की लागत 3,92,500 रुपये, केवलपुर में सड़क मार्ग से कन्हई लाल के घर की ओर सीसी रोड व नाली 130 मी. की लागत 8,39,700 रुपये, रास डांडिया में मेन रोड से श्याम देवी इंटर कॉलेज तक सीसी रोड व नाली 100 मी. की लागत 9,70,400 रुपये, जबकि सुनारखेडा में कब्रिस्तान से नहर की पुलिया तक सीसी रोड व नाली 100 मी. की लागत 9,46,000 रुपये आएगी। लोकार्पण के दौरान कार्यक्रम में औलख ने कहा कि भाजपा सरकार में देश लगातार प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मुख्य व लिंक मार्गों का चौड़ीकरण हो चुका है और उनका अगला लक्ष्य प्रत्येक गांव की कच्ची सड़क को पक्का करना है।

अपने भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री औलख श्यामपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा नेता भागीरथ सिंह गंगवार से मुलाकात की। औलख ने उन्हें मकर संक्रांति की बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि भागीरथ सिंह गंगवार लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। राज्यमंत्री औलख ने ग्रामीणों के साथ एसआईआर से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की सराहना की। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि मेरी विधानसभा मेरा परिवार है। क्षेत्र में विकास हो रहा है और विकास मेरी प्राथमिकता है। कहा कि और हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार और व्यक्ति तक विकास को पहुंचा सकुं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगवार, बीडीओ राजेश चौधरी, गन्ना समिति मिलक के चेयरमैन रजनीश पटेल, मंडल अध्यक्ष रवि गंगवार, शुभांक गंगवार, महेश तिवारी, सरबजीत सिंह, बूटा सिंह, सुखविंदर सिंह पड्डा, राजीव, मुकेश, सुरेंद्र, कन्हैया आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार