Lucknow News: ‘ऑपरेशन पहचान’के तहत तेज हुआ किरायेदारों का सत्यापन पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने ‘ऑपरेशन पहचान’ के तहत जिले में किरायेदार पंजीकरण अभियान को तेज कर दिया है। वर्ष 2025 में अब तक लखनऊ के विभिन्न जोनों में कुल 13,864 किरायेदारों का पंजीकरण किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार मध्य जोन में 843, पूर्वी जोन में 6,657, दक्षिणी जोन में 4,928, पश्चिमी जोन में 532 और उत्तरी जोन में 904 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं। थाना स्तर पर टीमों द्वारा इन सभी पंजीकरणों की भौतिक जांच कराई जा रही है।

किरायेदार पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लखनऊ पुलिस की वेबसाइट www.lucknowpolice.up.gov.in और UPCOP ऐप पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी मकान मालिकों का दायित्व है कि वे अपने यहां रहने वाले किरायेदारों की जानकारी अधिकतम एक माह के भीतर दर्ज कराएं। यदि एक से अधिक किरायेदार रहते हैं, तो सभी का सत्यापन अनिवार्य है।

पंजीकरण के बाद संबंधित थाना टीम मौके पर जाकर किरायेदार का भौतिक सत्यापन करेगी। मकान मालिकों को किरायेदार के फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और मूल पते का दस्तावेज सुरक्षित रखना होगा। यदि किरायेदार किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है और मकान मालिक ने इसकी सूचना नहीं दी, तो उसके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई होगी। विदेशी नागरिक को किराये पर देने की स्थिति में फॉर्म-सी भरना और स्थानीय पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस टीमें घर-घर जागरूकता अभियान चला रही हैं और मोहल्लों में लाउडस्पीकर के माध्यम से बिना सत्यापन किरायेदार न रखने की अपील की जा रही है। मकान मालिकों से किरायेदार का चरित्र प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से प्राप्त करने की हिदायत दी गई है।

 

संबंधित समाचार