ऑनलाइन रमी की लत से गंवायी पूंजी, पीड़ित ने गेमिंग एप पर लगाए आरोप, दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत का एक और मामला सामने आया है। गोमतीनगर निवासी एक युवक ने रमी खेलने के दौरान लाखों रुपये गंवाने का आरोप लगाते हुए गेमिंग एप रमी कल्चर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीड़ित का कहना है कि अकाउंट बंद कराने के लिए कई बार अनुरोध करने के बावजूद कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर निवासी प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने पत्नी प्रतिभा पांडे के दस्तावेजों का उपयोग कर रमी कल्चर एप पर अकाउंट बनाया और रमी खेलना शुरू किया। धीरे-धीरे ऑनलाइन रमी की उन्हें लत लग गई और बाद में पता चला कि वे अपनी लाखों रुपये की जमा पूंजी गंवा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने गेम से दूर होने का निर्णय लिया।

पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने ई-मेल और फोन कॉल के माध्यम से अकाउंट बंद कराने के लिए बार-बार संपर्क किया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। उनका कहना है कि एप में ऐसी तकनीकी व्यवस्था है, जिसमें यूजर खुद को ब्लॉक करने के बाद दोबारा अनब्लॉक कर लेता है। इससे लोग फिर खेल में फंस जाते हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

संबंधित समाचार