Maatrubhumi Song: बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना रिलीज़, देशभक्ति भाव के साथ दिखा सलमान खान का फौजी अवतार
मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना 'मातृभूमि' रिलीज़ हो गया है। बैटल ऑफ गलवान के मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना मातृभूमि रिलीज़ कर दिया है। इस गाने में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ चित्रांगदा सिंह दिखाई देती हैं और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी नैचुरल और जुड़ाव भरी लगती है।
दोनों को दो छोटे बच्चों के साथ एक परिवार के रूप में दिखाया गया है, जहां घर के सुकून भरे पल और गलवान की जंग के कड़े दृश्य साथ-साथ चलते हैं। मातृभूमि गाते हुए परिवार के ये सीन ड्यूटी और संघर्ष के पलों से जुड़ते हैं, जो प्यार, बलिदान और देशसेवा के भाव को और भी गहराई से सामने लाते हैं। गाना मातृभूमि को हिमेश रेशमिया ने कंपोज़ किया है।
हिमेश रेशमिया ने बताया कि बैटल ऑफ गलवान के लिए मातृभूमि बनाना उनके लिए काफी इमोशनल रहा। उन्होंने कहा कि गाने की फील सेना की बीट्स और उनकी एनर्जी से आई है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के साथ काम करना खास था, और सलमान खान के साथ फिर से जुड़ना, साथ ही सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से गाने का रिलीज़ होना, इस पूरे सफर को और भी स्पेशल बना देता है।
गाना मातृभूमि के बोल समीर अंजन ने लिखे हैं, जबकि इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है।बैटल ऑफ गलवान को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं। इसका म्यूज़िक सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल से रिलीज़ हुआ है और सोनी म्यूज़िक इंडिया इसकी ऑफिशियल म्यूज़िक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है।
ये भी पढ़ें :
KRK Arrested : फिल्म एक्टर KRK को Mumbai Police ने किया गिरफ्तार, ओशिवारा फायरिंग मामले में एक्टर ने कबूला जुर्म
