KRK Arrested : फिल्म एक्टर KRK को Mumbai Police ने किया गिरफ्तार, ओशिवारा फायरिंग मामले में एक्टर ने कबूला जुर्म

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने शनिवार को अभिनेता और फिल्म निर्माता कमाल राशिद खान (केआरके ) को मुंबई के उपनगर अंधेरी स्थित एक आवासीय परिसर में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया था और पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि गोलीबारी उनके लाइसेंसशुदा हथियार से हुई थी। 

पुलिस ने उनका हथियार जब्त कर लिया है और इसे बैलिस्टिक विशेषज्ञ की रिपोर्ट के लिए फॉरेंसिक वैज्ञानिक के पास भेजा जाएगा। इससे यह पता चल सकेगा कि हथियार का उपयोग कैसे किया गया और बंदूक से छूटे सूक्ष्म निशानों के मिलान से संदिग्धों को अपराध स्थल से जोड़ने में सहायता मिलेगी। 

पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि ओशिवारा फायरिंग मामले में कमाल खान से पूछताछ की जा रही है कि उनकी संलिप्तता कैसे और क्यों थी। गौरतलब है कि यह घटना 18 जनवरी को ओशिवारा की नालंदा सोसाइटी में हुई थी, जहां दो गोलियां बरामद की गई थीं। इनमें से एक गोली इमारत की दूसरी मंजिल पर और दूसरी चौथी मंजिल पर मिली थी। 

पुलिस के अनुसार, इनमें से एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है और दूसरा एक मॉडल का है। सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने पाया कि गोलियां पास में स्थित केआरके के बंगले से चली होंगी। पूछताछ के दौरान केआरके ने दावा किया कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुँचाने का नहीं था। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी बंदूक साफ कर रहे थे और उसकी जांच के लिए गोलियां चलाई थीं।

ये भी पढ़ें :
Birthday Special: बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष घई..जिनके निर्देशन में बनी कई सुपरहिट फिल्में, आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानिए कैसा रहा शानदार करियर  
 

 

संबंधित समाचार