Moradabad: कब्रिस्तान की भूमि से पेड़ काटने के मामले में एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
कांठ, अमृत विचार। ग्राम समाज के कब्रिस्तान की भूमि से 165 यूकेलिप्टस के पेड़ काटने के मामले में एक नामजद सहित कई के खिलाफ हल्का लेखपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है।
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम मथाना में ग्राम समाज की कब्रिस्तान की भूमि श्रेणी 6 में दर्ज है। जिसमें यूकेलिप्टस के 165 पेड़ खड़े हुए थे। जिन्हें शनिवार को गांव के ही करीम पुत्र चंद शाह एवं ऊमरी कलां के लोगों द्वारा काट लिया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी एसडीएम संत दास पवार को दी। एसडीएम ने हल्का लेखपाल को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
लेखपाल अभिषेक चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने 50 पेड़ लगभग कटे हुए मौके पर देखें और मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस और लेखपाल को देखकर पेड़ काटने वाले ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। हल्का लेखपाल अभिषेक चौहान में इस संबंध में गांव के ही करीम एवं अन्य लोगों के खिलाफ पेड़ काटने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
