UP: लाइनमैन की मौत के मामले में एसडीओ सहित चार पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। थाना सैफनी क्षेत्र में लाइन ठीक करते समय सप्लाई चालू करने के दौरान लाइनमैन जयपाल झुलस गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में परिजन लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मामले में एसडीओ सहित चार नामजद सहित अज्ञात लोगों के मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महिला ममता ने सैफनी थाने में तहरीर दी थी, इसमें बताया कि उनके पति जयपाल सिंह निवासी ग्राम जीवाई कदीम थाना पटवाई 15 जनवरी 2026 को शाम करीब 3.15 बजे चौकोनी टावर की लाइन ठीक करने गए थे। वो लाइन पर काम कर रहे थे तभी बिजली विभाग के एसडीओ शाहबाद अलंकृत मिश्रा व अन्य कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उक्त लाइन पर बिजली सप्लाई छोड़ दी गई। जिससे उनके पति करंट लगने से झुलस गए और ये लोग उनके पति को लाइन पर ही लटका हुआ छोड़कर फरार हो गए। 

काफी समय तक लाइन पर ही लटके रहे। तभी पुलिस की मौजूदगी उनके पति को लाइन से उतारकर गंभीर हालत में सीएचसी शाहबाद भेजा गया, जहां से गंभीर हालात देखते हुए मुरादाबाद एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। करीब 8 दिन के ईलाज के 23 जनवरी को उनके पति की मौत हो गई। पत्नी ममता का कहना है कि ठेकेदार यशपाल निवासी कान्हा बिहार थाना चंदौसी संभल, अभिषेक निवासी मुरादाबाद और जाकिर निवासी ग्राम खरसौल थाना सैफनी चौकोनी फीडर पर थे। 

मामले में एसडीओ अलंकृत मिश्रा, ठेकेदार यशपाल, अभिषेक, जाकिर सहित अन्य अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ सैफनी थाने में बीएनएस 106 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि पीड़ित परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है, मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मामले में निष्पक्षर जांच कराई जाएगी।

संबंधित समाचार