National Deworming Day: 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल, 10 फरवरी को मनाया जाएगा कृमि मुक्ति 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : माल ब्लॉक को छोड़कर जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। वहीं माल ब्लॉक में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान संचालित किया जाएगा।

अभियान की तैयारियों के तहत बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। 10 फरवरी को दवा सेवन से वंचित बच्चों को 13 फरवरी को आयोजित मॉप-अप राउंड में दवा दी जाएगी। 

नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली पीसकर, दो से तीन वर्ष के बच्चों को एक गोली चूरा बनाकर, जबकि तीन वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एक पूरी गोली अपने सामने चबाकर खिलाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दवा का पूरा असर तभी होता है जब उसे चबाकर खाया जाए। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, डीईआईसी मैनेजर डॉ. गौरव सक्सेना, यूनिसेफ, एविडेंस एक्शन, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग तथा आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

खाली पेट या बीमार होने पर न खिलाएं दवा

डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि किसी भी बच्चे को खाली पेट दवा नहीं दी जानी चाहिए और यदि बच्चा बीमार हो तो भी उसे दवा न खिलाई जाए। दवा सेवन के बाद यदि जी मिचलाना या चक्कर आने जैसे लक्षण दिखें तो बच्चे को खुली और हवादार जगह पर लिटाकर साफ पानी पिलाया जाए। आवश्यकता पड़ने पर टोल फ्री नंबर 104 पर चिकित्सीय सहायता ली जा सकती है।

संबंधित समाचार