ISRO में AKTU के स्नातक छात्र भी कर सकेंगे इंटर्नशिप, अंतरिक्ष विज्ञान में करियर बनाने का सपना अब बनेगा हकीकत
अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीकी, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, रिमोट सेंसिंग पर करेंगे प्रोजेक्ट वर्क
लखनऊ, अमृत विचार : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के स्नातक से लेकर परास्नातक और शोध छात्र तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में इंटर्नशिप करेंगे। इसके साथ ही छात्र स्टूडेंट प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम के अंतर्गत अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीकी, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और रिमोट सेंसिंग जैसे विषयों पर प्रोजेक्ट वर्क भी करेंगे। विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के लिए इसरो ने राष्ट्रीय स्तर की इंटर्नशिप योजना और स्टूडेंट प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम की घोषणा की है। इन योजनाओं के माध्यम से छात्रों को इसरो के विभिन्न केंद्रों में अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
चयनित छात्रों को इसरो के वैज्ञानिकों और अभियंताओं के मार्गदर्शन में वास्तविक परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे उनकी अकादमिक समझ के साथ-साथ अनुसंधान क्षमता भी सुदृढ़ होगी। स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (एसएसी) के अंतर्गत संचालित वैज्ञानिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रभाग द्वारा चयनित छात्रों को प्रयोगशाला, पुस्तकालय, इंटरनेट सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इंटर्नशिप के सफल समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। एकेटीयू ने सभी संबद्ध संस्थानों के निदेशकों से छात्रों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने का अनुरोध किया है।
आवेदन के लिए यह छात्र होंगे पात्र
इस योजना के लिए बीई और बीटेक के वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने छठा सेमेस्टर पूर्ण कर लिया हो। एमई, एमटेक और एमएससी के छात्रों के लिए प्रथम सेमेस्टर पूर्ण होना अनिवार्य है, जबकि बीएससी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के केवल अंतिम वर्ष के छात्र ही पात्र होंगे। पीएचडी शोधार्थियों के लिए कोर्सवर्क पूर्ण किया होना आवश्यक किया गया है। आवेदकों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या 10 के पैमाने पर 6.32 सीजीपीए होना चाहिए। इंटर्नशिप की अवधि पाठ्यक्रम के अनुसार 10 सप्ताह से लेकर 52 सप्ताह तक निर्धारित की गई है।
इसरो की वेबसाइट से करना होगा आवेदन
छात्रों को आवेदन इसरो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा, जहां पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त एकेटीयू के इनोवेशन हब द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर समन्वय और रिकॉर्ड संधारण के लिए एक गूगल फॉर्म भी अनिवार्य रूप से भरना होगा।
