UP : बार काउंसिल चुनाव में पहले दिन हुआ 43.15 प्रतिशत मतदान
रामपुर, अमृत विचार। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों के लिए 43.15 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्रवार को 1571 अधिवक्ताओं के सापेक्ष 678 ने मतदान किया। जिला सत्र न्यायालय परिसर में मतदान करने के लिए सुबह 10 बजे से मतदाताओं की कतारें लग गईं। चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।
बार काउंसिल के अलग-अलग पदों के लिए 334 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। शनिवार को भी सुबह 10 बजे से मतदान होगा। जिला सत्र न्यायालय में बने मतदान केंद्र पर सभी तहसीलों के पंजीकृत 678 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदाताओं की आसानी के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी। पुलिस के अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में तीन इंस्पेक्टर, 15 सब इंस्पेक्टर, 55 आरक्षी और 15 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
बार काउंसिल चुनाव के लिए शिरीष कुमार मेहरोत्रा, शाहनवाज हुसैन राना समेत कई उम्मीदवार रामपुर जिले की कचहरियों में पहुंचकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वरीयता 1 पर मतदान करने के लिए आग्रह करके जा चुके हैं। शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने बताया कि वह रामपुर, बरेली, बदायूं, संभल, हसनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पहुंचकर अधिवक्ताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कहा। बार काउंसिल के चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। 31 जनवरी को भी सुबह 10 बजे से जिला सत्र न्यायालय परिसर में मतदान होगा।
