अयोध्या: ट्रक चालक ने ही चोरी किया था वाहन और 32 लाख का रिफाइंड, पुलिस ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जनपद के अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से रिफाइंड लदा ट्रक चोरी नहीं हुआ था बल्कि माल हड़पने के लिए ट्रक के चालक ने ही साजिश रची थी। वारदात के 1 सप्ताह बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने प्रकरण का खुलासा किया है। ट्रक चालक समेत तीन को गिरफ्तार कर वाहन और उस पर लदा 32 लाख …

अयोध्या। जनपद के अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से रिफाइंड लदा ट्रक चोरी नहीं हुआ था बल्कि माल हड़पने के लिए ट्रक के चालक ने ही साजिश रची थी। वारदात के 1 सप्ताह बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने प्रकरण का खुलासा किया है। ट्रक चालक समेत तीन को गिरफ्तार कर वाहन और उस पर लदा 32 लाख रुपये कीमत का रिफाइंड आयल तथा 10 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

बिहार के व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र ध्रुव शंकर गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 4 रक्सौल थाना रक्सौल जनपद मोतिहारी की ओर से 23 दिसंबर को अयोध्या कोतवाली में ट्रक यूपी 58 टी 3136 के चालक मोहम्मद हसन निवासी मिर्जापुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर के खिलाफ चोरी गबन और साजिश का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। आरोप था कि ट्रक चालक ने रक्सौल से 740 टीन कमल ब्रांड रिफाइंड लोड किया लेकिन माल संबंधित व्यापारी तक नहीं पहुंचा। फोन करने पर बताया कि देवकाली ओवर ब्रिज के पास से किसी ने ट्रक और उस पर लगा माल लूट लिया।

बुधवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि अयोध्या कोतवाली पुलिस दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रही थी। इसी दौरान बुधवार को सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रघुकुल रेस्टोरेंट के पास ट्रक चालक मोहम्मद हसन निवासी मिर्जापुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकरनगर और दयानंद गुप्ता निवासी बिड़हरखास थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकरनगर व अनिल यादव निवासी रामकोला थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रक यूपी 58 टी 3136 और उस पर लदा 740 टीन रिफाइंड, चालक के पास से 40 हजार रुपये व 10 ग्राम स्मैक बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस में पहले से दर्ज चोरी, गबन और साजिश के मामले में बरामदगी की धारा बढ़ाई है तथा ट्रक चालक के खिलाफ अलग से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान किया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज