सीतापुर: नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी करते थे वार्ड बॉय, परेशान होकर छात्रा ने खाया जहर
सीतापुर। जिला अस्पताल के कर्मचारियों की अश्लील हरकतों से परेशान होकर जिला अस्पताल की ही एक ट्रेनी नर्स ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर उसने तीन कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई …
सीतापुर। जिला अस्पताल के कर्मचारियों की अश्लील हरकतों से परेशान होकर जिला अस्पताल की ही एक ट्रेनी नर्स ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर उसने तीन कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला अस्पताल के आंख चिकित्सा विभाग में एक छात्रा नर्सिंग कोर्स कर रही है।
उसका आरोप है कि अस्पताल के ही तीन वार्ड बॉय उसे परेशान कर रहे हैं। उससे फोन पर बात करने का दबाव डाल रहे थे। साथ ही उससे अश्लील बातें व हरकतें करते थे।
उसने ऐसा करने से मना किया तो लोगों ने रास्ते से उठवा लेने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर नर्सिंग छात्रा ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर पीड़िता ने वार्ड बॉय अश्वनी पंकज व गौरव के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस अनिल अग्रवाल ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।
कोतवाल टीपी सिंह का कहना है कि तहरीर आई है। आरोपी अश्वनी व पंकज को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
